Type Here to Get Search Results !

Jabalpur: अंतर महाविद्यालय जिला स्तरीय युवा उत्सव के आयोजन पर फंसा पेंच ..! आरडीयू प्रशासन बदल सकता है तारीखें

 

Jabalpur: अंतर महाविद्यालय जिला स्तरीय युवा उत्सव के आयोजन पर फंसा पेंच ..! आरडीयू प्रशासन बदल सकता है तारीखें

जबलपुर। अंतर महाविद्यालय जिला स्तरीय युवा उत्सव के आयोजन को लेकर पेंच फंसता नजर आ रहा है। दरअसल रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (rdu) प्रशासन ने जो शेड्यूल तैयार किया था उसके तहत अंतर महाविद्यालय जिला स्तर युवा उत्सव की प्रतियोगिताएं 5, 6 एवं 7 नंवबर को प्रस्तावित की गई हैं।
वहीं राज्य शासन द्वारा जारी किए गए हालिया आदेश में मप्र का स्थापना दिवस 1 से 7 नवंबर तक मनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस आयोजन में भी समस्त स्कूलों व महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को शामिल होने की बात कही गई है। जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन असमंजस की स्थिति में आ गया है।
अब मंथन किया जा रहा है कि स्थापना दिवस के कार्यक्रमों और यूवा उत्सव के आयोजन में कैसे समन्वय बनाया जाए। वहीं एक बात यह भी उठ रही है कि युवा उत्सव की तिथियों में परिवर्तन कर दिया जाए, हालांकि अंतिम निर्णय विश्वविद्यालय प्रशासन को लेना है। लिहाजा छुट्टियों के बाद सोमवार को विश्वविद्यालय खुलने पर इस मामले में अंतिम निर्णय लिया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देश के मुताबिक 1 नवंबर को मप्र के स्थापना दिवस के दिन से 7 नवबंर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। जिसके तहत कॉलेजों में गायन, वाद – विवाद व कई सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं होंगी। आयोजन में सभी शासकीय कॉलेजों को आवश्यक रूप शामिल होने के निर्देश दिए गए है। कुछ इसी तरह की प्रतियोगिताएं युवा उत्सव में भी होती हैं। ऐसे में दोनो आयोजनों का एक साथ कराया जा पाना संभव नजर नहीं आ रहा है।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.