Type Here to Get Search Results !

संवेदनशील इलाकों में क्या कर रहे पुलिस के सीसीटीवी कैमरे, देखा एसएसपी ने

जबलपुर के पूर्व एसपी अमित सिंह कैमरा कंट्रोल रूम व वायरलेस सिस्टम का किया निरीक्षण 

जबलपुर। नवरात्र एवं दशहरा पर्व को ध्यान में रखते हुए पुलिस मुख्यालय रेडिया शाखा के एसएसपी अमित सिंह ने जबलपुर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरा कंट्रोल, वायरलेस सिस्टम ऑपरेट कक्ष एवं एफआरवी कंट्रोल विंग का निरीक्षण किया। सीसीटीवी कैमरा कंट्रोल पहुंचे अमित सिंह ने प्रभारी से कहा कि आप स्क्रीन में रद्दी चौकी, मछली मार्केट एवं बूढ़ी खेरमाई में लगे सीसीटीवी कैमरों का लाइव दिखाइए। रेडियो शाखा प्रभारी ने फुटेज दिखाए तो उन्होने पूछा कि चल रहे लाइव फुटेज की 24 घंटे मॉनिटरिंग हो रही या नहीं। त्योहार में भीड़ को व ट्रैफिक जाम को कंट्रोल करने के लिए पुलिस के कैमरे बहुत महत्तवपूर्ण होते हैं। जबलपुर के पूर्व एसपी अमित सिंह ने कहा कि जहां-जहां के कैमरे तकनीकी रूप से खराब हैं,उन्हें जल्द चालू कराएं। एफआरवी कंट्रोल रूम पहुंचे एसएसपी को बताया गया कि वर्तमान में 9 डायल-100 वाहन ऑफ रोड हैं। 

 तहसील स्तर पर लगेंगे हाईटेक कैमरे

एसएसपी रेडियो अमित सिंह ने कहा कि आने वाले समय में रेडियो शाखा और हाईटेक किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार प्रदेश का हर थाना सीसीटीवी कैमरे से लैस होकर हाईटेक हो रहा है। अमित सिंह ने थाना ओमती और पुलिस कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए कहा कि अभी तक शहरी क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। आगामी दिनों में तहसील स्तर के थानों में हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, क्योंकि अपराधों को साबित करने और रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे का एक बड़ा महत्व होता है। जरूरत पड़ने पर सीसीटीवी कैमरों के स्टोरेज की क्षमता अवधि बढ़ाई जा सकती है। एसएसपी अमित सिंह के निरीक्षण दौरान एसपी रेडियो जितेंद्र पटेल, डीएसपी रेडियो शरद पाठक सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.