Type Here to Get Search Results !

दुर्गा पंडाल के पीछे सजा था जुआ फड़, पुलिस की रेड में दबोचे गए 21 जुआरी

एसपी को मिली सूचना, रात्रि गश्त कर रहे तीन टीआई पहुंचे

 जबलपुर। पुलिस को चकमा देने दुर्गा पंडाल के समीप एक और पंडाल लगाकर जुआ फड़ सजाने वाले युवकों को रात्रि गश्त कर रहे थाना प्रभारियों की टीम में दबोच लिया। बुधवार रात एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को सूचना मिली कि गलगला पान बाजार के पीछे ‘दुर्गा समिति’ पंडाल के पीछे बने पंडाल में लाखों का जुआ चल रहा है। राजा सोनकर एवं राजदीप सोनकर द्वारा जुआ की नाल काटी जा रही है। शहर में गश्त कर रहे थाना प्रभारी गोहलपुर विजय तिवारी, थाना प्रभारी अधारताल शैलेष मिश्र एवं थाना प्रभारी घमापुर चंद्रकांत झा सहित पुलिस फोर्स ने पंडाल को चारों तरफ से घेर कर जुआरियों को पकड़ लिया। टीआई बेलबाग प्रियंका केवट ने बताया कि दुर्गा उत्सव समिति पंडाल के पीछे बने दूसरे पडाल में घेराबंदी कर 21 जुआरियों को पकड़ा गया है। जुआरियों के कब्जे से नगद 1 लाख 33 हजार 275 रुपए, 18 एंड्राइड मोबाइल, 7 नग कीपैड मोबाइल एवं 6 ताश की गड्डी जब्त की गई हैं। जुआरिओं ने पूछताछ में बताया कि राजा बनारसी और राजदीप सोनकर निवासी भरतीपुर ‘नाल’ काटकर जुआ खिला रहे थे। जुआरिओं के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट, 109 भादवि के तहत कार्रवाई करते हुए मौके से फरार राजा बनारसी व राजदीप सोनकर की तलाश की जा रही है। 

 पुलिस हिरासत में आए ये जुआरियों में ज्यादातर युवा

 पुलिस की घेराबंदी में जुआरी राहुल सोनकर, विकाश सोनकार, राकेश माव्रे, राजा चक्रवर्ती, राजा सोनकर, शुभम चक्रवर्ती, अंकित लोधी, अनुज सेन, गौरव लोधी, आशीष सोनी, रूपेश कोरी, आशीष जाट, गोलू सोनकर, अरूण सोनकर, अमित सोनकर, सोनू सोनकर, गौरव सोनकर, अंकित सोनकर, महेंद्र सोनकर, कंचन सोनकर एवं अतुल जैन को हिरासत में लिया गया है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.