Type Here to Get Search Results !

बिल्डर राजू वर्मा ने लायसेंसी पिस्टल से खुद को मारी गोली, हालत गंभीर

सिविल लाइन्स डिलाईट टॉकीज के समीप सुबह घटना, पुलिस कर रही जांच 

जबलपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित डिलाइट टॉकीज के पास रहने वाले शहर के बिल्डर राजू वर्मा ने सुबह-सुबह खुद को गोली मार ली। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते निवास के पास भीड़ एक त्रित हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में उसे उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया, जहां अभी भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। 

 लीवर की बीमारी से डिप्रेशन में थे

 जानकारी के मुताबिक डिलाइट टॉकीज निवासी राजू वर्मा लंबे अरसे से लीवर की बीमारी से जूझ रहे थे, जिसका मुंबई में उपचार भी चल रहा था लेकिन काफी लंबा समय बीत जाने के बाद भी उन्हें तकलीफ से आराम नहीं मिला और वे डिप्रेशन में आ गए। बताया जाता है कि पिछले कई दिनों से राजू वर्मा घर में भी गुमशुम रहते थे, इसी डिप्रेशन में राजू ने आज सुबह करीब 7 से 7.30 बजे के बीच अपने घर में लायसेंसी पिस्टल से खुद को सिर में गोली मार ली। फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे तो राजू लहुलुहान हालत में पड़े थे। जिसे परिजन बिना देर किए जबलपुर अस्पताल ले गए लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। राजू के परिवार के करीबियों की मानें तो मेडिकल के चिकित्सकों ने उनके सिर से गोली तो निकाल ली है, लेकिन अभी भी हालत नाजुक बनी हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बिल्डर,शिक्षा और होटल का है व्यवसाय जानकारी के मुताबिक खुद को गोली मारने वाले राजू वर्मा मदर टेरेसा लॉ कॉलेज सहित अन्य शिक्षण संस्थानों का संचालक है। इसके अतिरिक्त वह बिल्डर और होटल संचालक भी है। बताया जा रहा है कि राजू कई भाजपा नेताओं का भी करीबी है, इसलिए जैसे ही उन्हें खबर मिली वे भी राजू के निवास और मेडिकल पहुंचने लगे। सिविल लाइन्स पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.