Type Here to Get Search Results !

पीएम मोदी के नाम सेवा पखवाड़ा में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ ने लगाया स्वास्थ्य शिविर

वरिष्ठ नेता भी पहुंचे, शिविर में हजारों मरीजों का नि:शुल्क उपचार 

जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित विशाल स्वास्थ्य शिविर में हजारों मरीजों का नि:शुल्क परीक्षण कर दवाईयां वितरित की गई। सिंधी धर्मशाला में आयोजित शिविर के बारे में चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक डॉ अश्विनी त्रिवेदी एवं जिला संयोजक डॉ विवेक जैन ने बताया कि शिविर का उद्देश्य पीड़ित मानवता की सेवा रहा, इसमें शहर के प्रसिद्ध चिकित्सकों ने सेवाभाव से मरीजों का उपचार किया। शिविर में सांसद राकेश सिंह, विधायक अशोक रोहाणी सहित अनेक वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने शिरकत की। स्वास्थ्य शिविर में 1273 मरीजों का नि:शुल्क परीक्षण कर दवाएं दी गईं। शिविर में दंत रोग विशेषज्ञ डॉ अश्वनी त्रिवेदी, डॉ आशिमा शर्मा, डॉ अरविंद पांडे, डॉ प्रियंक दुबे, डॉ करिश्मा गोलानी,नाक कान गला विशेषज्ञ-डॉ नितिन श्रीनिवासन,हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ विकास सावला डॉक्टर अभिषेक जैन,नेत्न रोग विशेषज्ञ डॉ आशुतोष राय एवं उनकी टीम,स्त्नी रोग विशेषज्ञ डॉ स्नेहा टी मीटवाणी,मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ अनुश्री जामदार,हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पुष्पराज पटेल व उनकी टीम, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव जैन,जनरल फिजिशियन- डॉ विवेक जैन, डॉ ऋ षि उपाध्याय, डॉ शुभम अवस्थी, डॉ अमरीश पांडे, डॉ मणि नेमा, डॉ श्रीकांत साहू, डॉ कमल विश्वास ,डॉ संतोष प्यासी शर्मा सहित आयुर्वेदिक विशेषज्ञ- डॉ पंकज मिश्र व उनकी टीम,होम्योपैथी विशेषज्ञ- डॉ वीरेंद्र साहू, डॉ विपुल ने मरीजों की सेवाभाव से चिकित्सा की। 

वरिष्ठ नेताओं ने स्वास्थ्य शिविर में शिरकत की

 चिकित्सा प्रकोष्ठ के शिविर में विनोद गोटिया अध्यक्ष मध्य प्रदेश पर्यटन निगम, डॉ जितेंद्र जामदार उपाध्यक्ष जन अभियान परिषद, संदीप रजक आयुक्त निशक्तजन मध्य प्रदेश,आशीष दुबे प्रदेश मंत्नी, अखिलेश जैन, जी एस ठाकुर नगर अध्यक्ष, प्रभात साहू ,अभिलाष पांडे ,अरविंद पाठक, सदानंद गोडबोले आदि वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने चिकित्सा टीम का उत्साह बढ़ाया।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.