Type Here to Get Search Results !

कौन जीतेगा, कौन हारेगा ? वार्ड-71 में सबसे ज्यादा 77 % तो सबसे कम 40 % वार्ड 54 में

निगम सीमा में शामिल नए वार्ड की जनता किसके साथ, बताएगी ईवीएम 

जबलपुर। नगर निगम के 79 वार्डो के पार्षद और मेयर पद के लिए हुए मतदान के आंकड़ों ने किसी को खुश किया है तो किसी को मंथन पर विवश कर दिया है। वोटिंग परर्सेटेज को लेकर लगाए जा रहे हार-जीत के गणित में ज्यादा टेंशन भाजपा खेमे में बताई जाती है। दरअसल,भाजपा को अपने चुनाव अभियान के मद्देनजर इससे अधिक मतदान की उम्मीद थी, वहीं पार्टी के रणनीतिकार मानते हैं कि बीते 3 चुनाव में हुई वोटिंग के मुकाबले कुछ खास कमी नहीं है और भाजपा की जीत सुनिश्चित है। कांग्रेस में चल रहे मंथन की बात की जाए तो यहां मेयर पद की जीत के साथ ही आधे से अधिक वार्डो में कांग्रेस के पार्षदों को जीतने की स्थिति का आंकलन किया जा रहा है। मतदान प्रतिशत में सबसे आगे नगर निगम की सीमा में शामिल होने वाले नए 71 नंबर वीर दुर्गादास राठौर वार्ड रहा, यहां सर्वाधिक 76.36 प्रतिशत वोटिंग हुई और सबसे कम वार्ड नं.54 जवाहर लाल नेहरू वार्ड में 40.54 प्रतिशत मतदान हुआ।

 अशफाकउल्ला खां वार्ड में भी 73.46 प्रतिशत क्या कहता है

नगर सत्ता को चुनने बुधवार को 59.96 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 9 लाख 75 हजार 732 मतदाताओं वाली नगर निगम जबलपुर के लिए 5 लाख 85 हजार 97 मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया। नगर निगम जबलपुर के अंतर्गत आने वाले 79 वार्डो में सबसे अधिक मतदान वार्ड क्रमांक 71 वीर दुर्गादास राठौर वार्ड में रहा। यहां 76.36 मतदाताओं ने अपना वोट डाला। 9 हजार 45 मतदाताओं में से 6907 मतदाताओं ने वोटिंग की। वहीं सबसे कम मतदान प्रतिशत वार्ड क्रमांक 54 जवाहर लाल नेहरू वार्ड का रहा। यहां मात्र 40.54 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 12 हजार 9 सौ 53 मतदाताओं में से 5 हजार 2सौ 64 लोगों ने अपना वोट दिया। इसी तरह वीआईपी माने जाने वाले सिविल लाइंस के सुभाषचंद बेनर्जी वार्ड में भी 45 प्रतिशत मतदान हुआ। स्थानीय निर्वाचन कार्यालय से जारी सूची पर गौर करें तो सबसे अधिक मतदान वाले वार्डो में दूसरे पायदान पर मौलाना अबुल कलाम आजाद वार्ड क्रमांक 36 रहा। यहां 75.83 फीसदी लोगों ने वोट डाले। कुल 10 हजार 76 मतदाताओं में से 7 हजार 6 सौ 41 लोगों ने मतदान किया। वहीं 73.46 फीसद मतदान के साथ अशफाक उल्ला खां वार्ड तीसरे पायदान पर रहा। यहां 10895 मतदाताओं में से 8003 मतदाताओं ने वोट डाले। वोटिंग प्रतिशत के हिसाब से हार-जीत का गणित लगाया जा रहा है और निगम सीमा में शामिल नए वार्ड की जनता किसके साथ है, ये 17 जुलाई को ईवीएम बताएगी।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.