Type Here to Get Search Results !

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की गोपनीय शाखा में आग, बड़ा हादसा टला

साइंस कॉलेज की झाड़ियों में लगी आग फायर ब्रिगेड ने बुझाई 

जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की गोपनीय शाखा बड़े अग्नि हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। बताया जाता है, कि आज सुबह जैसे ही चपरासी ने दरवाजा खोला पूरे कमरे की काली पड़ी दीवारें व जले पड़े प्रिंटर सहित कप्यूटर सेट को देखकर उसके होश फाख्ता हो गए। आनन-फानन में चपरासी ने अग्नि हादसे की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देकर तुरंत बुलाया, जिसमें प्रथम दृष्टया अग्नि हादसे का मूल कारण शार्ट सर्किट से होना समझ में आया। उधर, साइंस कॉलेज के पीछे भी झाड़ियों में आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को रादुविवि में किसी कर्मचारी की मृत्यु हो गई थी, जिसके चलते कंडूलेंस हो गया था। लंच के बाद सभी कर्मचारी(स्टाफ) अपने घर चले गए थे। बताया जाता है, कि गोपनीय शाखा में रखे सभी कम्प्यूटरों में से एक कम्प्यूटर जिसमें सीएम हेल्प लाइन संबंधी शिकायतों का काम होता है, वह चालू छूट गया था, जिसके चलते अचानक शार्ट सर्किट की वजह से कम्प्यूटर में आग लग गई। बताया जाता है, कि सौभाग्य से आग ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाई, अन्यथा गोपनीय शाखा में रखा महत्वूपूर्ण रिकॉर्ड जलकर खाक हो सकता था। फिलहाल घटना को गंभीरता से लेते हुए रादुविवि प्रशासन ने कार्यालयों की सुरक्षा बरतने पर सभी शाखा प्रमुखों को विशेष ध्यान दिए जाने कहा है। वहीं साइंस कॉलेज के पीछे झाड़ियों में आग लग गई। यह तेजी से फैल रही थी। लोगों ने दमकल को सूचना दी। दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.