Type Here to Get Search Results !

आरडीयू की बजट संबंधी बैठक में आमंत्रित थे 8 विधायक, पहुंचे सिर्फ 2

घाटे के बजट पर सभा की मुहर, जरूरत हो तो बढ़ाएं फीस
जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में आज सुबह सभा ( कोर्ट ) की बैठक आयोजित हुई। बैठक के लिए 8 सदस्य विधायकों को आमंत्रित किया गया था, लेकिन बैठक में सिर्फ 2 विधायक पूर्व मंत्री एवं पाटन विधायक अजय विश्नोई एवं विधायक जालम सिंह पटेल ही पहुंचे। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो.कपिल देव मिश्र ने की। बैठक में मुख्य रूप से विश्वविद्यालय के नए वित्तीय वर्ष के लिए अनुमानित बजट पर सभा का अनुमोदन लेना था,लिहाजा मेंबर के समक्ष कार्यपरिषद से अनुमोदित बजट को रखा गया। चर्चा के दौरान विधायक अजय विश्नोई ने बजट में दर्शाया गए आय और व्यय में भारी अंतर पर कहा कि इस दिशा में ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। अगर आवश्यकता पड़े तो विश्वविद्यालय कुछ फीस में वृद्धि करे। वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि बजटीय घाटा कम करने नये पाठ्यक्र म प्रारंभ किए जा रहे हैं। चर्चा उपरांत घाटे के बजट पर सभा की मुहर लग गई।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.